Gold Price Today: एक ही दिन में 1800 रुपये की गिरावट के बाद आज सोने में आया उछाल

930

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह जबरदस्त गिरावट के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह तीन अप्रैल 2020 के सोने की वायदा कीमत 1.72 फीसद या 692 रुपये की तेजी के साथ 41040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। इसमें पिछले सत्र में करीब 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत सोमवार सुबह एमसीएक्स पर 1.50 फीसद या 610 रुपये की तेजी के साथ 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी से होगा सामना

सोने की कीमतों में पिछले चार सत्रों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। अब रुपये में गिरावट के चलते सोने की घरेलू कीमतों में इजाफा हो रहा है। भारत में सोने की कीमतों में 12.5 फीसद आयात शुल्क और तीन फीसद जीएसटी निहित होता है।

उधर चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो सोमवार को इसमें भी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत सोमवार सुबह 0.27 फीसद या 110 रुपये की तेजी के साथ 40,597 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह सोने का हाजिर भाव 0.78 फीसद या 11.94 डॉलर की तेजी के साथ 1541.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी के हाजिर भाव में सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली। यह 0.24 फीसद या 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 14.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। यूएस फेडरल रिज़र्व ने रविवार को अर्थव्यवस्था पर कोरोना का संकट कम करने के लिए प्रमुख ब्याज दरों को 0 फीसद तक कम कर दिया है। साथ ही यूएस फेड ने कहा है कि जब तक वे अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाते, तब तक यही ब्याज दर रखेंगे। यूएस फेड के इस फैसले के बाद ही सोने के वैश्विक हाजिर भाव में उछाल देखने को मिला।

हैदराबाद में एक 32 वर्षीय डॉक्टर की मौत की खबर आई सामने

Leave a Reply