4 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट

1099

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम में नरमी जारी है. अंतर राष्ट्रीय बाजार में दाम घटने से पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 4.05 रुपये तथा डीजल 2.33 रुपये सस्ता हुआ है. हालांकि तेल के दाम में गिरावट का रेट अगस्त के मध्य से दो महीने में हुई बढ़ोतरी की तुलना में अधिक है. सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों द्वारा जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में रविवार को 21 पैसे लीटर तथा डीजल में 17 पैसे लीटर की कटौती की गयी.

दिल्ली में पेट्रोल अब 78.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.36 रुपये लीटर के भाव है. मुंबई में पेट्रोल 82.28 रुपये तथा डीजल 76.88 रुपये लीटर पर आ गया है. इसके साथ ही पिछले 18 दिनों में पेट्रोल में 4.05 रुपये लीटर और डीजल 2.33 रुपये लीटर सस्ता हुआ है.

वहीं ईंधन के दाम 18 अक्टूबर से कम हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर और मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था. उस दिन डीजल दिल्ली में 75.45 रुपये लीटर तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर था.

इससे पहले इन दोनों ईंधनों के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ोतरी देखी गई थी. आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था

पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी से ग्राहकों को राहत देने के लिये सरकार ने दोनों ईंधन पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी. साथ ही सरकारी तेल कंपनियों से ईंधन पर एक रुपये की सब्सिडी देने को कहा था. पांच अक्टूबर को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 81.50 रुपये लीटर तथा डीजल 72.95 रुपये लीटर पर आ गया.

हालांकि बाद में इसमें फिर से तेजी आने लगी थी और 17 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 82.83 रुपये तथा डीजल 75.69 रुपये लीटर पर पहुंच गया. पर 18 अक्टूबर से इसके दाम कम हो रहे हैं. इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरती तथा रुपये की विनिमय दर में वृद्धि है. उद्योग सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल में और नरमी आने की उम्मीद है.

Leave a Reply