Coronavirus Updates In India: देश में कोरोना वायरस के 2.10 लाख नए मामले

510

नई दिल्ली। Coronavirus Updates In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 959 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,62,628 रही।

Economic Survey 2022 Updates: निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे

देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 18,31,268 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से अब तक 4,13,02,440 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अब तक 3,89,76,122 मरीज इससे ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, कुल 4,95,050 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश में डेली पाजिटिविटी दर अब 15.77 फीसद हो गई है।

Coronavirus Updates In India: लगातार एक हफ्ते तक तीन लाख से कम मामले

बता दें कि देश में बीते एक हफ्ते से कोरोना के लगातार 3 लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले 24 जनवरी को 2 लाख 55 हजार 874 मामले सामने आए थे। 24 जनवरी से लगातार कोरोना के तीन लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,31,198 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इसके साथ ही कल तक कुल 72,89,97,813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Beating Retreat Ceremony Live: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू

Leave a Reply