Coronavirus Cases in India: कोरोना के 1225 नए मामले, 28 लोगों की मौत

557

नई दिल्ली। Coronavirus Cases in India:  देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के कल यानी बुधवार को 1225 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 28 लोगों की मौत भी हुई है।

Budget Session 2022: राज्यसभा से रिटायर हुए 72 सदस्यों, दी आज विदाई

Coronavirus Cases in India update:

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान कुल 1,594 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। देश में कुल 4,24,89,004 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 14,307 हो गए हैं। कुल पाजिटिविटी केस अब 0.03 हो गया है। वहीं, रिकवरी रेट 98.76 फीसद हो गया है।

अब तक 78.91 करोड़ से ज्यादा हुए टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 6,07,987 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 78,91,64,922 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

184 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा

इसी बीच, देश में टीकाकरण का आंकड़ा 184 करोड़ के पार हो गया है। 98.76 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 83 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 184.92 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 15.67 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।

Cabinet Committee on Security: ने दी 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों की खरीद को मंजूरी

Leave a Reply