CM त्रिवेंद्र रावत कोविड- 19 संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद लौट आए देहरादून

849

देहरादून: उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र रावत कोविड- 19 संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद बुधवार को दिल्ली से देहरादून लौट आए । मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भगवान बदरी विशाल व बाबा केदार की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूं और नई ऊर्जा के साथ पुनः जन सेवा के कार्य में आप सबके बीच उपस्थित हूं।’’ हालांकि, दो जनवरी को एम्स से डिस्चार्ज हुए मुख्यमंत्री रावत ने अपनी पृथक-वास अवधि पूरी करने के बाद मंगलवार से अपने दिल्ली स्थित आवास से कामकाज शुरू कर दिया था ।

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आधी रात को किया ट्वीट

CM त्रिवेंद्र रावत के 18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से वह देहरादून में अपने आवास में पृथक-वास में थे। बाद में हल्का बुखार आने के बाद उन्हें 27 दिसंबर को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके फेफड़ों में संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें अगले दिन एम्स दिल्ली ले जाया गया था ।

मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर कहा

‘‘भगवान बदरी विशाल व बाबा केदार की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूं और नई ऊर्जा के साथ पुनः जन सेवा के कार्य में आप सबके बीच उपस्थित हूं।’’

हालांकि, दो जनवरी को एम्स से डिस्चार्ज हुए मुख्यमंत्री रावत ने अपनी पृथक-वास अवधि पूरी करने के बाद मंगलवार से अपने दिल्ली स्थित आवास से कामकाज शुरू कर दिया था ।

18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

CM त्रिवेंद्र रावत के 18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से वह देहरादून में अपने आवास में पृथक-वास में थे। बाद में हल्का बुखार आने के बाद उन्हें 27 दिसंबर को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके फेफड़ों में संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें अगले दिन एम्स दिल्ली ले जाया गया था ।

कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply