ड्रैगन की दादागिरी,उत्तराखंड के बाराहोती इलाके में घुसे चीनी सैनिक

1388

जानकारी के मुताबिक ये घुसपैठ बीते 26 जुलाई को की गई. बताया जा रहा है कि चाइनीज सेना के जवान करीब 2 घंटे तक भारतीय सीमा में रहे. हालांकि, बाद में आईटीबीपी जवानों के विरोध के बाद चीन की सेना को वापस लौटना पड़ा.

सीमा में 300 मीटर तक अंदर घुस आए

बताया जा रहा है कि 26 जुलाई की सुबह करीब 8.30 बजे से 9.30 बजे के बीच पीएलए के जवान बाराहोती सीमा से अंदर आ गए. चाइनीज सेना के करीब 200-300 जवान भारतीय सीमा में 300 मीटर तक अंदर घुस आए.

आईटीबीपी जवानों ने जब उनका ये मूवमेंट देखा तो उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद चीन की सेना वापस लौट गई.
बता दें कि जिस इलाके में चाइनीज सेना के जवानों ने घुसपैठ की, वो विवादित माना जाता है. भारतीय सेना के जवान इस इलाके में पेट्रोलिंग करते रहे हैं. हालांकि, वो बिना यूनिफॉर्म के यहां पेट्रोलिंग करते हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है

ऐसा पहली बार नहीं है, जब चाइनीज आर्मी के जवान इस इलाके में आए हों. दोनों देशों की सेना के जवान साल में एक बार मौजूदगी दिखाने के लिए यहां पेट्रोलिंग करते रहते हैं.

ड्रैगन सेना ने ये गुस्ताखी उस वक्त की, जब बीजिंग में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों का समिट होना था. इसमें शामिल होने के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी बीजिंग पहुंचे थे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर चिंता जताई

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं और उनका हल निकाल लिया जाता है. विदेश मंत्रालय ने घुसपैठ की इस घटना को तवज्जो न देने की बात कही है.

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि ये अंतरराष्ट्रीय सीमा का मामला है और बेहद संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना हर मुश्किल से निपटने के लिए वहां मौजूद है.

Leave a Reply