Chhattisgarh Naxal Operation : नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन; मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

136

नारायणपुर। Chhattisgarh Naxal Operation :  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाया है। मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक जवान शहीद और दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

Rudraprayag Accident : यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा; 9 की मौत

मुठभेड़ अभी भी जारी

रायपुर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह अबूझमाड़ के जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब चार जिलों नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

नक्सलियों को पहुंचा बड़ा नुकसान (Chhattisgarh Naxal Operation)

नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार की सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, 12 जून से इस क्षेत्र में नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर व दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, एसटीएफ व आइटीबीपी 53वीं वाहिनी बल की ओर से सम्मिलित अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिन से कई बार मुठभेड़ हो चुकी है।

Neet 2024 result scam : CBI जांच पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट? सरकार और NTA को भेजा नोटिस

Leave a Reply