Budget Session 2022: राज्यसभा से रिटायर हुए 72 सदस्यों, दी आज विदाई

537

नई दिल्ली। Budget Session 2022:  राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सदस्यों को आज विदाई दी गई। इस मौके पर सेवानिवृत्त सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, उप सभापति हरिवंश और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ एक फोटो भी खिंचवाई।

Cabinet Committee on Security: ने दी 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों की खरीद को मंजूरी

Budget Session 2022 update

राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा के 72 सेवानिवृत्त सदस्यों की विदाई पर राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे राज्यसभा सदस्यों के पास बहुत अनुभव है। कभी-कभी अनुभव में ज्ञान से अधिक शक्ति होती है। हम सेवानिवृत्त सदस्यों से कहेंगे फिर से लौटकर सदन में आएं। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये आजादी का अमृत महोत्सव है। हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है। अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने इस संसद में लंबा समय बिताया है। इस सदन ने हमारे जीवन में बहुत योगदान दिया है। इस सदन के सदस्य के रूप में प्राप्त अनुभव को देश के चारों दिशाओं में ले जाना चाहिए।

उपराष्ट्रपति सभी सांसदों को स्मृति चिह्न भेंट किये

दरअसल, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज राज्यसभा के रिटायर हो रहे 72 सांसदों को अपने आवास पर भोज भी देंगे। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आज राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सदस्यों को रात्रि भोज पर बुलाया है। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य अपनी प्रतिभा का परिचय भी देंगे। इस मौके पर तृणमूल के सांसद शांतनु सेन गिटार बजाएंगे। जबकि पार्टी की दूसरी सांसद डोला सेन रविंद्र संगीत गाएंगी। वहीं, भाजपा की सांसद रूपा गांगुली और एनसीपी की सांसद वंदना चव्हाण हिंदी गानें गाएंगी। इस दौरान उपराष्ट्रपति सभी सांसदों को स्मृति चिह्न भी भेंट करेंगे।

बता दें कि राज्यसभा से 72 सांसद रिटायर हो रहे हैं। रिटायर होने वाले सदस्यों में कपिल सिब्बल, निर्मला सीतारमण, सुब्रमण्यम स्वामी, संजय राउत, पी चिदंबरम, पीयूष गोयल समेत कई नेता शामिल हैं।

Imran Khan no-confidence motion: इमरान खान ने बताया अविश्‍वास प्रस्‍ताव को बड़ी अंतरराष्‍ट्रीय साजिश

Leave a Reply