सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर की इवांका ट्रंप की फोटो, मुरादाबाद जंक्शन पर कर रही हैं इंतज़ार!

896

नई दिल्ली। ट्विटर और सोशल मीडिया पर इस वक्त फ़िल्म अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका की फोटो वायरल हो रही है। दिलजीत ने इवांका के साथ ताजमहल दर्शन की एक फोटो शेयर की है। दरअसल, यह एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह इवांका ट्रंप के साथ ताजमहल के सामने फ़नी अंदाज में बैठे नज़र आ रहे हैं।

इवांका ने दिलजीत के पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया भी कहा। इसके बाद से ट्विटर पर लोग भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी ऐसी ही फोटोशॉप तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। यह फोटोज़ काफी मज़ेदार हैं। कुछ फोटो में इवांका ट्रंप साइकिल के पीछे कैरियर पर बैठी नज़र आ रही हैं। वहीं, कुछ फोटो में वह अक्षय कुमार के साथ बात कर रही हैं। लोगों ने बैठी हुई इवांका ट्रंप पर ख़ूब मीम बनाए हैं। एक फोटो में इवांका को यूजर्स ने मुरादाबाद जंक्शन के बाहर ट्रेन के इंतज़ार में भी बैठा दिया है।

 

Leave a Reply