पटना। Blast in Patna Court: पटना सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार दोपहर प्रक्रिया के तहत जांच के लिए लाया गया बारूद ब्लास्ट कर गया। इस घटना से अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए। कोर्ट परिसर के अभियोजन कार्यालय के पास धुआं फैल गया। ब्लास्ट में दारोगा व सिपाही जख्मी हो गए। जांच में पता चला कि पटेल छात्रावास में छापेमारी के दौरान पिछले दिनों बरामद बम को प्रादर्श के लिए कोर्ट लाया गया था। वही ब्लास्ट कर गया। जख्मी दारोगा व सिपाही को पीएमसीएच ले जाया गया। हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। प्रथम दृष्टया ज्यादा गर्मी से ब्लास्ट होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, लापरवाही के बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
Monsoon in Uttarakhand: जून में कम बरसे मेघ, जुलाई में पड़ेगी कितनी बौछार, पढ़ें
पटेल छात्रावास से बरामद हुआ था बारूद
जानकारी के अनुसार पटेल छात्रावास से स्टील के डब्बे में बरामद बम को प्रादर्श के लिए अगमकुआं थाने के दारोगा उमाकांत राय व सिपाही सुबोध कुमार लेकर कोर्ट परिसर पहुंचे थे। कागजी कार्रवाई के दौरान टेबल पर रखा बम ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट (Blast in Patna Court) की आवाज इतनी तेज थी कि पुलिसकर्मी सतर्क हो गए। अफरातफरी की स्थिति हो गई। पीरबहोर थाने की पुलिस भी पहुंची। मामला स्पष्ट होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि बम में बारूद के साथ स्पिलंटर काफी कम मात्रा में था। इस कारण कम लोग जख्मी हुए। घायल हुए दारोगा व सिपाही को भी मामूली चोटें आई हैं। उनकी आंखों में जलन हो रही है। फिलहाल सुरक्षा के दृष्टि से कोर्ट परिसर में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। मौके पर सिटी एसपी पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान आइबी की रिपोर्ट पर पटना के कई हॉस्टलों में जांच की गई थी। इसी क्रम में पटेल छात्रावास से ये बारूद बरामद हुए थे।