क्रूड ऑयल की कीमतों में एक फीसद से अधिक की गिरावट के कारण सोने और चांदी के वायदा भाव में अच्छी-खासी गिरावट

1110
page3news-gold
page3news-gold

नई दिल्ली। क्रूड ऑयल की कीमतों में एक फीसद से अधिक की गिरावट के कारण रुपये में मजबूती आने से आज मंगलवार को सोने और चांदी के वायदा भाव में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को 11 बजकर 33 मिनट पर पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में 0.34 फीसद या 138 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट से पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत 40,334 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

13 से अधिक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश पूर्ण या आंशिक रूप से झेल रहे हैं शीतलहर के कहर

उधर तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत की बात करें, तो इसमें मंगलवार को 11 बजकर 37 मिनट पर 0.15 फीसद या 63 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 40,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत में 11 बजकर 38 मिनट पर 0.01 फीसद या 7 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 47,539 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोना मंगलवार को 0.02 फीसद या 0.32 डॉलर की गिरावट के साथ 1,565.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.09 फीसद या 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 18.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

क्रूड ऑयल की बात करें, तो इसमें बीते शुक्रवार से ही भारी तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज भाव में गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को 11 बजकर 53 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.86 फीसद यानी 39 रुपये की गिरावट के साथ 4499 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था।

Delhi Assembly Election 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का इंतजार खत्म

Leave a Reply