Gold Futures Price: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या चल रहा है भाव

1030

नई दिल्ली। सोने की वायदा कीमतों में शु्क्रवार को उछाल देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 0.67 फीसद या 267 रुपये की बढ़त के साथ 40,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर शुक्रवार सुबह 0.72 फीसद या 289 रुपये की बढ़त के साथ 40,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Gold Silver Analysis जानिए सोने-चांदी में क्यों आ रही है बंपर गिरावट, क्या है निवेश का सही मौका?
चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार सुबह अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर 5 मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत शुक्रवार सुबह 2.39 फीसद या 840 रुपये की तेजी के साथ 35,942 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा 3 जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव शुक्रवार सुबह 2.46 फीसद या 872 रुपये की तेजी के साथ 36,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शुक्रवार सुबह सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार सुबह सोने का वैश्विक हाजिर भाव 1.03 फीसद या 15.21 डॉलर की तेजी के साथ 1486.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव शुक्रवार सुबह 3.61 फीसद या 0.44 डॉलर की तेजी के साथ 12.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

हालांकि, रुपये में शुक्रवार को बढ़ोत्तरी के चलते सोने की घरेलू कीमतों में बढ़त कम रही है। भारतीय रुपया शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ 74.81 पर ट्रेंड कर रहा था, जबकि यह पिछले सत्र में 74.99 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply