अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी पहुंचे गोवा, नेशनल ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट में लेंगे भाग

1996

अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी पहुंचे गोवा, नेशनल ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट में लेंगे भाग

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के 4 सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी गोवा में होने वाली नेशनल ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट खेलने के लिए गए है। इनका चयन विगत दिनों पिथौरागढ़ में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में हुआ था जिसमें 40 आयु वर्ग के सिंगल में हेमा प्रवीण बिष्ट, 55 आयु वर्ग के डबल्स में राम अवतार एवं सुरेश कर्नाटक तथा 70 आयु वर्ग में कर्नल वीबी अरोड़ा का राज्य स्तर से चयन हुआ है। प्रदेश से चयनित अल्मोड़ा के यह खिलाड़ी गोवा में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाली बैडमिंटन की नेशनल ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट में भाग लेने गए है।

खिलाड़ियों की इस सफलता पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, बैडमिंटन कोच प्रशांत जोशी, बीएस मनकोटी, एसडीम मनीष, एडीजे राजू श्रीवास्तव, अनुज त्रिपाठी, डॉ चंचल मार्शल, गोकुल मेहता, जीवन पांडे, राजेन्द्र तिवारी, अनिल सनवाल, जगमोहन फर्तयाल, डॉ अखिलेश देवरी, मुकेश सामंत, राकेश जयसवाल, जेएस देवड़ी, जितेंद्र अधिकारी, प्रमोद मेहरा, संजय नज्जोंन, डीके जोशी,जगदीश वर्मा, विजय प्रताप, नंदन रावत  ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियो को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply