Air India Urination Case : DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना

438

नई दिल्ली। Air India Urination Case   26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब कांड को लेकर DGCA ने अब कार्रवाई की है। DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। तीन माह के लिए पायलट का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है। पायलट पर यह कार्रवाई विमान नियम 1937 के नियम 141 और लागू DGCA के नागरिक उड्डयन नियमों के तहत अपनी ड्यूटी न निभाने में विफल रहने पर की है।  साथ ही साथ एयर इंडिया के फ्लाइट सर्विसेस निदेशक पर भी 3 लाख का जुर्माना लगया गया है।

Uttarakhand Snowfall : उत्तराखंड की वादियां हुईं बर्फबारी से लकदक

26 नवंबर को आरोपित मिश्रा ने की थी गंदी हरकत

एयर इंडिया के विमान में 26 नवंबर 2022 को एक बुजुर्ग महिला यात्री के सामने पेशाब करने के मामले (Air India Urination Case) में आरोपित शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित शंकर मिश्रा को पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला के साथ शर्मनाक हरकत की थी। जिसके बाद इसके विरोध में कई राजनितिक नेता सामने आए और इस हरकत को शर्मनाक बताया।

शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने 4 महीनों के लिए बैन भी लगाया है। शंकर मिश्रा अब 4 महीनों तक एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएगा। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि यह एक बहुत ही घटिया हरकत है। साथ ही उन्होंने कहा, ”घटनाओं का एक पूरा क्रम दिखाता है कि महिला, जो दावा कर रही है उसमें सच्चाई है।”

PM Modi Mumbai Visit : पीएम ने मुंबई में मेट्रो की दो नई लाइन का किया उद्घाटन

Leave a Reply