AIMIM MLAs Joins RJD: असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा झटका

440

पटना। AIMIM MLAs Joins RJD: एआइएमआइएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के लिए यह बिहार से बुरी खबर है। बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने उन्‍हें बड़ा झटका दे दिया है। उनकी औवैसी की पार्टी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं। इसकी घोषणा कुछ देर बाद तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) करने जा रहे हैं। इसके साथ आरजेडी अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी।

Udaipur Man Killed: उदयपुर शहर में हुई दिनदहाडे युवक की हत्या

एआईएमआईएम के विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, शाहनवाज आलम एवं मोहम्मद इजहार असफी एवं मोहम्मद अंजार नईमी बुधवार को आरेजडी में चले गए। इसक बाद ओवैसी की पार्टी में केवल एक विधायक अख्तरुल ईमान रह गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खुद कार चलाकर एआईएमआईएम से आरजेडी में शामिल (AIMIM MLAs Joins RJD) होने वाले चारों विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे। उन्‍होंने स्‍पीकर विजय कुमार सिन्‍हा से मिलकर आरजेडी में शामिल होने की जानकारी दी। एआइएमआइएम के आरजेडी में शामिल हो रहे मो. इजहार अस्फी कोचाधामन से, शाहनबाज आलम जोकीहाट से, रुकनुद्दीन अहमद बायसी से तथा अनजार नईमी बहादुरगंज से विधायक हैं। अमौर सीट से एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने पार्टी नहीं छोड़ी है।

विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बना आरजेडी

इसके बाद अब आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी मुकेश सहनी की पार्टी के विधायकों को अपने दल में मिलाकर 77 सदस्‍यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी। अब एआईएमआईएम के चार विधायकों को मिलाकर आरजेडी ने वह आंकड़ा पार कर लिया है। अब 79 सदस्‍यों के साथ आरजेडी बिहार विधानाभा में सबसे बड़ी पार्टी है।

Mohammad Zubair: जुबैर को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश

Leave a Reply