जम्मू: रियास में बस के गड्ढ़े में गिरने से 22 लोगों की मौत, कई घायल

1545
rasi-bus-accident-victims
रियासी बस दुर्घटना के बारे में राज्य के मंत्री अजय नंदा ने कहा कि इस घटना में 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बस खाई में गिरने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। रियासी के एसएसपी ताहिर सजाद बट ने बताया कि बस पलटी खाने के बाद गहरी खाई में समा गई थी। बस में 45 यात्री सवार थे, जो रियासी से बकल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से जम्मू लाया गया। कुछ की हालात नाजुक बनी हुई है।

रियासी बस दुर्घटना के बारे में राज्य के मंत्री अजय नंदा ने कहा कि इस घटना में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस में लाकर उनका तत्काल इलाज करवाया जा रहा है। रियासी के एसएसपी ताहिर सजाद भट्ट ने बताया कि जो लोग फंसे हुए थे उन्हें एयरलिफ्ट करवाकर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि JK02S 0295 नंबर की पैसेंजर बस यात्रियों को लेकर बकल जा रही थी।

Leave a Reply