सीएम सुशील कुमार का लालू पर बड़ा आरोप

816

पटना: बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीम को लालू प्रसाद यादव पर राज्य में एनडीए सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया है। मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि लालू एनडीए विधायकों को फोन कर उन्हें मंत्री पद का प्रलोभन दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एनडीए की सरकार का गठन हुआ है। राज्य की 243 सीटों की विधानसभा में एनडीए पास 125 सीटें हैं जबकि महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं।

वैक्‍सीन आने तक नहीं खुलेंगे स्‍कूल?

सुशील मोदी ने ट्वीट में एक नंबर भी जारी किया

है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद मैंने लालू प्रसाद यादव को 8596XXXXX पर कॉल किया तो लालू यादव ने सीधे उठाया, जिसपर मैंने कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें मत करें, आप सफल नहीं होंगे।’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की ओर से ट्वीट में लालू प्रसाद यादव के जिस मोबाइल नंबर 8596XXXXX का खुलासा किया गया है, उस नंबर पर जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह लगातार इंगेज टोन बताता रहा, हालांकि ट्रू कॉलर में मोबाइल नंबर के मालिक का नाम इरफान आ रहा है। लालू प्रसाद के एक सेवादार (सेवक) का नाम भी इरफान अंसारी है। इरफान अंसारी आरजेडी के पदाधिकारी भी है।

पहले भी बीजेपी ने लालू पर लगाए हैं आरोप

इससे पहले भी प्रदेश बीजेपी के नेताओं की ओर से लालू प्रसाद यादव पर जेल मैनुअल के उल्लंघन का खुला आरोप लगाया जाता रहा है। बीजेपी का यह भी आरोप है कि ऐन बिहार विधानसभा चुनाव के पहले लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के खाली पड़े केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया और केली बंगला पूरी तरह से आरजेडी दफ्तर के रूप में काम करता रहा। बीजेपी नेताओं का दावा है कि नियम भले जो भी हो, लेकिन यह हकीकत है कि लालू प्रसाद जेल मैनुअल का उल्लंघन कर लगातार फोन पर बात करते रहते हैं, इसे लेकर कुछ दिनों पहले एक वीडियो भी मीडिया में वायरल हुआ था।

राहुल गांधी ने तरुण गोगोई को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply