सरकार ने एमपी के चार शहरों में लॉकडाउन लगाने का किया फैसला

1077
सरकार

भोपाल: एमपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विकराल होती जा रही है। भोपाल-इंदौर के अलावे दूसरे शहरों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 2546 मरीज मिले थे। उसके बाद सरकार ने चार अन्य शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है, जिसमें रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन शामिल है।

संवैधानिक पदों पर नियुक्त दायित्वधारियों की सेवाएं रहेंगी जारी

सरकार ने इन चारों जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। छिंदवाड़ा में प्रशासन ने 88 घंटे तक कंप्लीट लॉकडाउन का फैसला लिया है। इसके साथ ही खरगोन में भी 58 घंटे के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। रतलाम और बैतूल में भी सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। ये सभी जिले महाराष्ट्र की सीमा से लगते हैं। इस वजह से संक्रमण की रफ्तार यहां तेज है।

Coronavirus 2nd Wave Live Updates: कोरोना का कहर जारी, अब मध्य प्रदेश के 4 जिलों में ‘लॉकडाउन’ लगाया गया

लॉकडाउन के दौरान तमाम बाजार बंद रहेंगे। वहीं, लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही रविवार को प्रदेश के 12 जिलों में लॉकडाउन लागू रहेगा।

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच टीकाकरण अभियान में तेजी

Leave a Reply