विधायक को छूकर देखने बरेली जाते थेः विनय

1174

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित देहरादून महानगर अध्यक्ष विनय गोयल पार्टी के महानगर कार्यालय में अपनी अध्यक्ष पद को ज्वाइन करने के लिए आयोजित सम्मान समारोह में पुरानी रौ में नजर आए। विनय गोयल ने कहा कि आज हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत और बेहतर सोच से काम करने का नतीजा है कि हमारे पास इतने सारे विधायक हैं। मंच पर मौजूद पूर्व विधायक हरबंश कपूर को संबोधित करते हुए कहा कि कभी हम लोग शुरूआती दिनों में विधायक को देखने बरेली तक जाते थे। विनय गोयल बोले तब विधायक कैसा होता है उसे छूने के लिए आसपास कोई होता ही नहीं था। क्या कुछ कहा विनय गोयल ने सुनिये …

Leave a Reply