भाजपा को अजेय बनाना हमारा लक्ष्य: विनय गोयल

1164

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित देहरादून महानगर अध्यक्ष विनय गोयल कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठजनों के स्वागत से गदगद नजर आए। विनय गोयल ने सभी वरिष्ठों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और विजन को भी रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा को अजेय बनाना हमारा लक्ष्य है। महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद उन्होंने कहा कि 51 प्रतिशत वोट हासिल करना पार्टी का लक्ष्य है ताकि आने वाले 20-25 सालों तक भाजपा के आसपास भी कोई फटक नहीं सके। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक हरबंश कपूर, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, सुनील उनियाल गामा, जितेंद्र रावत, सुमन सहगल, नरेश बंसल, पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पार्षद समेत तमाम पार्टी के वरिष्ठनेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply