कोविंद ने दाखिल किया नामांकन पत्र

2518

नयी दिल्ली 23 जून (वार्ता) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्री कोविंद की ओर से नामांकन पत्रों के चार सेट दाखिल किये गये।
इस अवसर पर श्री कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह , पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडु, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राजग के घटकदलों के नेता तथा कुछ विपक्षी दलों के नेता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply