उत्तराखंड में 200 जगह होंगे ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम

1306

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्तराखंड में भी प्रदेशभर में कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सचिवालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
धन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 200 स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों-कर्मचारियों एवं सभी समुदाय के लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होने अपर सचिव नियोजन रंजीत कुमार सिन्हा को सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजने को कहा है। राजधानी के कई स्थानों से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन प्रातः 7ः30 बजे से शुरू किया जायेगा, जिसके लिए उन्होने देहरादून राजधानी में पवैलियन ग्राउंड से रेसकोर्स, घंटाघर से रेसकोर्स, किसान भवन लाडपुर से रेसकोर्स, धर्मपुर शिशु मंदिर से रेसकोर्स, प्रिंस चौक से रेसकोर्स आदि स्थानों से रन फॉर यूनिटी की दौड़ शुरू की जाएगी। जिसमें संबन्धित क्षेत्र के विधायकों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा। रन फॉर यूनिटी का दौड़ का समापन पुलिस लाइन रेसकोर्स में किया जायेगा। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान सचिव खेल हरबंश सिंह चुघ, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन, अपर सचिव नियोजन रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ सविता मोहन उच्च शिक्षा, संयुक्त सचिव खेल अतर सिंह, अपर जिलाधिकरी प्र देहरादून अरविन्द कुमार पांडेय, विशेष कार्यधिकारी मुख्यमंत्री अभय राजन तथा मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply