सहकारी विकास परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर मंत्री नाराज

1320

देहरादून। सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्र भारत सरकार कृषि कल्याण मंत्रालय के अन्तर्गत सहकारिता के उत्थान के लिए कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के सहयोग से प्रदेश के 6 जनपदों में संचालित हो रही एकीकृत सहकारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। सहकारिता मंत्री ने सहकारी विकास परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य त्वरित गति से किये जायें साथ ही कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य पारदर्शिता से होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो समस्याओं से अवगत कराया जाय ताकि समस्याओं का हल निकाला जा सके।
बता दें कि यह परियोजना प्रदेश के 6 जनपदों उत्तरकाशी, पौडी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उधमसिंह नगर एवं चम्पावत में संचालित है। बैठक में निबन्धक सहकारिता बीएम मिश्रा, उप निबन्धक सहकारिता ईरा उप्रेती, उप निबन्धक कुमांऊ एमपी त्रिपाठी सहित इन जनपदों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply