सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो घायल

1076

जालोर: राजस्थान के जालोर जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
जालोर जिला मुख्यालय के नजदीक बागरा थाना क्षेत्र में रीको एरिया थर्ड फेस में मोहनजी की प्याऊ के पास सुबह यह दुर्घटना हुई। वहीं इस हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया।

पंडित मदन मोहन मालवीय की 159 वीं  जयंती मनाई श्रद्धा पूर्वक

अचानक हंस आ जाने से हुआ हादसा

जालोर डीएसपी जयदेव सियाग ने बताया कि 6 लोग कार में सवार होकर मांडवला जा रहे थे। मोहनजी की प्याऊ के पास सामने हंस आने से गाड़ी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें मूलतः बाड़मेर व हाल डीसा निवासी भरतभाई कोठारी, राकेश धारीवाल व विमल बोथरा की मौत हो गई। वहीं उनके दो साथी गम्भीर घायल हो गए। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

पीएम मोदी हाथों हो चुके सम्मानित

मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर वृताधिकारी जयदेव सियाग समेत पुलिस मौके पर पहुंचे। सियाग ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह बताया जा रहा है कि भरतभाई कोठारी बनासकांठा गुजरात में निवास करते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें जीव दया प्रेमी के रूप में सम्मानित भी हो चुके है।

लिकाबाली निर्वाचन क्षेत्र से दो निग्योर बीजेपी में शामिल

Leave a Reply