यूपी के सीएम योगी से मिले महाराज, जमरानी और पंचेश्वर बांध के लिए मांगा सहयोग

1275

देहरादून। पर्यटन और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पंचेश्वर और जमरानी बांध के निर्माण के लिए सहयोग मांगा। महाराज ने योगी को बताया कि पंचेश्वर और जमरानी बांध निर्माण होने से उत्तराखंड और यूपी के तमाम इलाकों में सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा।
महाराज ने कहा कि तराई भाबर के लोग वर्षों से जमरानी बांध निर्माण के लिए मांग करते आ रहे हैं। जमरानी बांध निर्माण होने से हल्द्वानी महानगर समेत तराई भाबर की बेल्ट को भरपूर पानी मिल सकेगा। बिजली उत्पादन भी हो सकेगा। महाराज ने पंचेश्वर बांध के निर्माण में तेजी लाने के लिए योगी से सहयोग करने की मांग की। उन्होंने योगी से कहा कि बांध निर्माण के संबंध मंे राज्य को लैंड बैंक की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि उत्तराखंड को चाहिए होगी। उन्होंने हरिद्वार मंे सिंचाई विभाग की जमीन भी उत्तराखंड को सौंपने की योगी से मांग की। योगी ने महाराज की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply