नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का सरकार पर हमला

1246
हल्द्वानी में राशन डीलरों को संबोधित करतीं नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश।

हल्द्वानी। गरीबों को मिलने वाले राशन की जगह सब्सिडी देने की सरकार की घोषणा के विरोध में आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी के धरना-प्रदर्शन के समर्थन में पहुंची नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक डा इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। इंदिरा ने सरकार को आडेहाथों लिया। उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन देने के बजाय उनके खाते में सब्सिडी का पैसा देना गरीबों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाएंगी।
इंदिरा ने कहा कि सरकार की नीतियों से गरीबों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने सरकार की जनविरोधी नीतियों का कांग्रेसजनों से विरोध करने का आह्वान किया। कांग्रेस नेता हेमंत शाहू ने कहा कि पहले गैस की सब्सिडी का पैसा खातों में आया जो कि अब बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के तानाशाही निर्णयों से जनता परेशान है, जिसका विरोध किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सरताज आलाम कहा कि उत्तराखंड के दस हजार राशन डीलरों के पेट मे भी लात मारने के साथ गरीबों का उत्पीड़न कर रही सरकार से आरपार की लडाई लडेंगे।

Leave a Reply