नये विधायकों को सिखाएंगे संसदीय शिष्टाचारः अग्रवाल

1341
video

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को संसदीय शिष्टाचार सिखाया जाएगा। संसदीय जीवन की परंपराओं को बनाए रखने और संसदीय परिपाटियों की जानकारी देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा परिसर मेें पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि जीएमएस रोड देहरादून स्थित होटल सैफ्रॉन लीफ में 26 और 27 अक्तूबर को दो दिन का प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रबोधन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विषयों जैसे प्रश्नों के सम्बन्ध में सामान्य प्रक्रिया, कार्य स्थगन एवं अविलम्बनीय लोक महत्व की सूचना, संसदीय विशेषाधिकार, सदन की समितियों जैसे लोक लेखा समितिध्सार्वजनिक उपकर्म समितिध्प्राक्कलन समिति-अनु.जा., ज.जाति समिति-आश्वासन समिति, याचिका समितिध्विशेषाधिकार समितिध्आवास समितिध्नियम समितिध्कार्यमंत्रणा समितिध्तदर्थ समिति के बारे में नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रबोधन कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी पूर्व विधायक विधानसभा उत्तर प्रदेश, हृदय नारायण दीक्षित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा, जी.सी. मल्होत्रा पूर्व महासचिव लोकसभा सचिवालय, डा. ओमप्रकाश शर्मा सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा विधानसभा सत्र देहरादून में होगा या फिर गैरसैंण इसके जवाब में क्या कुछ कहा विधानसभा अध्यक्ष ने सुनिये …

video

Leave a Reply