उत्तराखंड में 32 जगहों पर लगेंगे सहकारिता मेले

1137
video

देहरादून। प्रदेश में लगभग 32 स्थानों पर सहकारिता मेलों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व मंे आयोजित होने वाले मेलों में चार केंद्रीय मंत्री भी पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, स्मृति ईरानी, राधामोहन सिंह, राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का आना प्रस्तावित है। यह बात विधानसभा में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कही।
रावत ने कहा कि किसानों की आय दो गुना करने का लक्ष्य सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना की समीक्षा की। उन्होंने सहकारिता मेलों का आयोजन करके कृषि ऋण बांटने के निर्देश दिए। इसके लिए सघन योजना बनाए जाने, योजना को नवंबर माह से शुरू करके 14 जनवरी 2018 से पूर्व बड़े स्तर के आयोजन के लिए निर्देश दिया। इस संदर्भ में आयोजन को भव्य रूप देने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने कहा कि कृषि एवं कृषि से संबंधित सेक्टर हार्टिकल्चर, फ्लोरिकल्चर, पशुपालन, जड़ी-बूटी, मत्स्य, पोल्ट्री, मशरूम इत्यादि के लिए क्लस्टर बनाकर कृषि उत्पादन आय को दो गुना करने पर बल दें। अभियान का खंड, जिला एवं राज्य स्तर पर बनाई गई समितियों द्वारा निरंतर मूल्यांकन किया जाए।
इस अवसर पर अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत, निबंधक सहकारिता बीएम मिश्रा, प्रबन्ध निदेशक दीपक कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष सहकारिता परिषद हयात सिंह महरा, उपनिबंधक सहकारिता एमपी त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, नीरज बेलवाल, इरा उप्रेती सहित समस्त जिला सहायक निबंधक एवं जिला सहकारी बैंकों के सचिव मौजूद थे।

video

Leave a Reply