धर्म-कर्म … हल्द्वानी में श्री महामृत्युंजय महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण का आयोजन 14 जून से

1509
विज्ञापन

रिपोर्ट …. page3news.co.in हल्द्वानी। उत्तराखंड के सबसे बडे सवा लाख आहुतियों वाले सातवें श्री महामृत्युंजय महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण का आयोजन 14 जून से 24 जून तक होने जा रहा है। जिसमें यज्ञ आचार्य श्रद्धेय तत्व गुरू जी महाराज रहेंगे और कथा व्यास बाल ऋषि कणाद आत्रेय जी होंगे। महामृत्युंजय महादेव के इस महाआयोजन के बारे में यज्ञ आचार्य श्रद्धेय तत्व गुरू जी महाराज ने बताया कि यह सातवां आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन में देश-विदेश के श्रद्धालु आएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में कलश यात्रा का भी आयोजन होगा, जिसमें कुमाऊंनी पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल होंगी। तत्व गुरू ने बताया श्री श्री बाबा हैडाखान आश्रम कठघरिया में आयोजन होगा। उन्होंने कहा इस बार श्री महामृत्युंजय महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण का आयोजन पिछले वर्षों की अपेक्षा और अधिक भव्य और विशालतम स्वरूप में किया जा रहा है।]]>