बिजली की चलती लाइन के पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस के हाथ-पांव फूले

1390

पुलिस को कई बार की शिकायत उन्होंने युवक को उतारने की कोशिश की। लेकिन वह गालीगलौज पर उतर आया। बाद में बामुश्किल उसे नीचे उतारा गया। जिसके बाद वह पुलिस से हाथापाई में उतर आया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इधर स्थानीय लोगों के अनुसार पड़ोसी से उसका लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। उसका आरोप था कि पड़ोसी उसकी दुकान को प्रभावित कर रहा है। ग्राहक आने पर वह अपना पिट खोल देता है। पुलिस को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि एसडीएम गरुड़ ने दोनों पक्षों के विवाद के चलते पूर्व में शांतिभंग का चालान भी काटा था। उन्होंने बताया कि बिजली के पोल पर चढ़े युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए इस युवक से पूछताछ की जा रही है।]]>

Leave a Reply