पीएम मोदी ने की बाजपुर चीनी मिल के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा: कोश्यारी

1201

सरकार की प्राथमिता में है जमरानी बांध कोश्यारी ने बताया की बाजपुर चीनी मिल के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बाजपुर चीनी मिल के कर्मचारी की मौत को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध सरकार की प्राथमिता में है। जल्द ही इस बांध का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर एडीएम हरवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, बीजेपी प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉ.जोगेन्दर रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, बिन्देश गुप्ता, रेनू अधिकारी, प्रकाश हरबोला, विजय मनराल, मजहर नईम नवाब आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिलेभर के सैकड़ों लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।]]>

Leave a Reply