हाईवे पर अचानक सीधा खड़ा हो गया ओवरलोड डंपर

1257
video

लालकुआं, नैनीताल में शांतिपुरी खनन पट्टे से हल्दूचैड़ स्थित स्टोन क्रेशर को जा रहा ओवरलोड डंपर के चालक से अचानक हाइड्रोलिक जैक ऑन हो जाने के कारण सड़क पर चल रहे डंपर की बॉडी सीधी खड़ी हो गयी। पीछे वजन अधिक होने के चलते उसका अगला हिस्सा ऊपर उठ गया। जिसके चलते हाईवे में चलने वाले वाहन जहां के तहां रुक गये।

यातायात रहा बाधित

आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक यातायात बाधित रहा। बाद में क्रेन की मदद से उक्त डंपर को सीधा किया गया। जितनी देर उक्त डंपर उठा रहा आस-पास खड़े वाहन चालकों और स्वयं डंपर चालक की सांस थमी रही। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे शांतिपुरी खनन पट्टे से रेता लेकर आ रहे ओवरलोड डंपर (यूके 04 सीबी 1304) के चालक मनोज कुमार से अचानक डंपर के हाइड्रोलिक जैक का बटन दब गया। जिससे चलते हुए डंपर का पिछला हिस्सा अचानक उठने लगा और पीछे भारी मात्रा में रेता होने के चलते उक्त हिस्सा नीचे सड़क पर टिक गया, जबकि अगला हिस्सा आसमान की तरफ उठ गया।

चालक यह देख कर घबरा गया और चिल्लाने लगा। उक्त नजारा देखकर आसपास आवागमन कर रहे वाहन इधर-उधर रुक गये। उसमें से आए लोगों ने बमुश्किल चालक को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर उक्त डंपर को सीधा किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को मेडिकल कराने हल्द्वानी चिकित्सालय भेज दिया है।

video

Leave a Reply