किसी भी हालत में नहीं उजड़ने दिए जाएंगे घरः विधायक दुम्का

1146

रेलवे द्वारा राजीव नगर बंगाली कॉलोनी और नगीना कॉलोनी से अतिक्रमण हटाने के अल्टीमेटम के बाद क्षेत्रवासी बेहद आक्रोशित हो गए। उन्हें शांत करने के लिए विधायक नवीन दुम्का काली मंदिर परिसर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों कॉलोनियों के लोगों के घरों को किसी भी हालत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। वह इस मामले में जिलाधिकारी से लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों तक बात करेंगे।

रेलवे अपनी विस्तारीकरण नीति के तहत कर चुका है बाउंड्री वाल

क्षेत्रवासियों ने विधायक दुम्का को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वह यहां 50 वर्षों से निवास करते आ रहे हैं और सरकार ने उन्हें तमाम मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं। जबकि रेलवे अपनी विस्तारीकरण नीति के तहत स्टेशन का विस्तार करने के बाद बाउंड्री वाल कर चुका है। उसके बाद भी यहां रह रहे लोगों को मुनादी कराकर एक हफ्ते के भीतर कब्जा हटाने के निर्देश दिए गये हैं, जो न्याय संगत नहीं है।

दुम्का ने क्षेत्रवासियों को हर संभव मदद दिलाए जाने का दिया आश्वासन

क्षेत्रवासियों ने कहा कि रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए ठोस प्रयास करें ताकि उक्त कॉलोनिया उजड़ने से बच जाए। इस पर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने क्षेत्रवासियों को हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply