उत्तराखंड में वनों की आग मानवजनित: वन विभाग

1240

अधिवक्ता पंत ने उठाए सवाल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमसी पंत ने वन विभाग के कोर्ट को दिए जवाब पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग को एफआरआइ, वाडिया इंस्टीट्यूट, सर्वे ऑफ इंडिया की मदद लेनी चाहिए। उन्होंने 90 फीसद आग पर काबू करने के दावे को भी गलत बताया। यह भी कहा कि 90 फीसद आग मानवजनित कही जा रही है, जबकि गांवों से तो अधिकांश आबादी पलायन कर चुकी है।]]>

Leave a Reply