हार पर जश्न मना रही है कांग्रेस: अनिल बलूनी

1095

मोदी सरकार ने किसानों की सर्वाधिक चिंता देश में किसान आंदोलन पर कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की सर्वाधिक चिंता की है। यूरिया की उपलब्धता आसान बनाई, फिर भी यदि दिक्कतें होंगी तो सरकार किसानों से बात करेगी। उन्होंने दोहराया कि कंडी रोड की बाधाएं हर हाल में दूर होंगी और नैनी झील के संरक्षण के लिए केंद्र व राज्य सरकार से मदद ली जाएगी। सांसद बलूनी ने राजभवन में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन व सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ बैठक की और नैनी झील व आसपास की झीलों की स्थिति व भावी योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, डीएफओ बिजुलाल टीआर समेत अन्य थे।]]>

Leave a Reply