बाबा साहेब का देश की तरक्की व मजबूती में रहा महत्वपूर्ण योगदान: रावत

1092

लालकुआं में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान निर्माण के साथ ही देश की तरक्की व मजबूती में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज कुछ साम्प्रदायिक ताकतें संविधान के विपरीत आपस में फूट डालने का कार्य कर रही हैं। कहा कि भारत एक ऐसा गुलिस्तां है, जिसमें विभिन्न धर्मो की संस्कृति समाहित है। इसे किसी भी कीमत पर बिखरने नहीं दिया जाएगा।

संजयनगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक शाम बाबा साहेब के नाम समारोह पूर्व सीएम रावत ने सिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर व छोलिया नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। देश के लिए उनके द्वारा दिया गया योगदान अहम रहा है।

इससे पहले कलाकारों ने सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। शिल्पकार सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण धपोला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री प्रयाग दत्त भट्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत दानू, बीना जोशी, गिरधर सिंह बम, आनंद रावत, वीरेंद्र रावत, खजान पाडेय, बलवंत बोरा, राम प्रसाद टम्टा, प्रमोद कॉलोनी, डॉ. बालम बिष्ट, जीवन कबडवाल, एनके कपिल, भुवन पाडेय आदि थे।

किरन के परिजनों की दी सांत्वना

कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत शास्त्री नगर, बिंदुखत्ता निवासी गोविंद सिंह कुंवर के आवास पर पहुंचे। साथ ही उनकी बेटी किरन की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सात्वना दी। इस दौरान उन्होंने नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खंडूरी व ऊधमसिंह नगर एसएसपी डॉ. सदानंद दाते से दूरभाष पर वार्ता कर किरन की मौत के कारणों का जल्द खुलासा करने को कहा।

Leave a Reply