बदमाश बेखौफ … हल्द्वानी में कारोबारी के घर लूट

4855

रिपोर्ट … page3news.co.in हल्द्वानी। बदमाश बेखौफ हो गए हैं और पुलिस सीन से गायब। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में बदमाशों ने पिछले कुछ दिनों से कहर ढा रखा है। अभी बैडा पोखरा में कोचिंग संचालक के घर डाके, जिसमें कोचिंग संचालक भुवन भट्ट की पत्नी का कत्ल कर दिया था बदमाशों ने। बदमाश भुवन भट्ट को भी अधमरा कर गए थे। शुक्रवार को फिर हल्द्वानी में बदमाशों ने आंखें उठाईं हैं। पुलिस की सुस्ती से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। घटनाक्रम के अनुसार नवाबी रोड पर कारोबारी के घर क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन बदमाशो ने बोला धावाए लाखो की लूट की। सीसीटीवी और डीवीआर भी बदमाश ले गए। घटना की जानकारी पर पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर गई। आसपास के cctv कैमरे पुलिस ने खंगाले। शहर की नाकेबंदीए सघन तलाशी अभियान जारी है। पुलिस के सुरक्षा के दावे हो रहे फेल। नबाबी रोड में व्यापारी के घर पिस्टल के बल पर 5 बदमाशो ने की लूट। व्यापारी सौरभ कौशल और दो नौकरों को बनाया बंधक। 5 लाख नकदए 15 तोला सोना व जेवरात लूटकर बदमाश हुए फरार। घर से लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए बदमाश। कोतवाली पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी। आसपास के सीसीटीवी में बदमाशो के खोज जारी।]]>