महिला ने गंगनहर में कूदकर दी जान

1334

दो युवकों ने महिला को बचाने का किया प्रयास गंगनहर में पहले से ही नहा रहे दो युवकों ने महिला को बचाने का प्रयास किया। महिला को गंगनहर से बाहर निकाला और चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इंसपेक्टर साधना त्यागी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। शिनाख्त होने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी।]]>

Leave a Reply