टैक्सी ड्राइवर और मालिकों ने किया चक्का जाम, यात्री हलकान

1692

चारधाम यात्रियों को भी उठानी पड़ी दिक्कतें इधर करीब 300 मैक्सी-टैक्सी आदि का पहिया जाम होने से यात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ा। ज्यादा परेशानी नजीबाबाद रूट के यात्रियों को हुई। चारधाम यात्रियों को भी दिक्कतें उठानी पड़ी। बताते चलें कि करीब 50 टैक्सी चारधाम मार्ग पर संचालित होती है। प्रदर्शन करने वालों में सुनील, अशोक गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में टैक्सी चालक और मालिक शामिल रहे।]]>

Leave a Reply