बदमाशों की घुसपैठ रोकने को लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

1285

पश्चिमी यूपी के बदमाशों की घुसपैठ रोकने को अब समूचे जिले को सीसीटीवी कैमरे की जद में लाया जाएगा। बार्डर से हरिद्वार तक 137 ऐसे संवदेनशील प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां से बदमाश आते हैं और वारदात के बाद भागते हैं। यह कैमरे हर विधानसभा में विधायक निधि से लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला पुलिस की तरफ से पूरी योजना तैयार की गई है। मार्च माह तक कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

हरिद्वार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों का आतंक रहा है। पश्चिमी उप्र के बदमाश बार्डर पार कर वारदात कर रहे हैं। अब तक कई बड़ी वारदात पूरे जिले में हो चुकी हैं। बात चाहे 20 नवंबर की हो जब रुड़की की रामनगर स्थित अपर जिला जज की अदालत के बाहर पेशी पर आए देवपाल राणा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। या फिर हरिद्वार में रंगदारी के लिए कंबल कारोबारी की हत्या का मामला रहा हो। यह हत्या उप्र की जेल से संजीव उर्फ जीवा ने कराई थी। वहीं अगस्त और सितंबर माह में मंगलौर में रोड होल्डअप की घटनाओं में भी पश्चिमी उप्र के बदमाशों का हाथ रहा है।

वहीं आठ जनवरी की शाम को भी पुलिस ने लक्सर वारदात करने जा रहे बुढाना, मुजफ्फरनगर के दो बदमाशों को लंढौरा के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इन बदमाशों ने लक्सर में पूर्व रेल कर्मचारी को गोली मारकर 3.30 लाख की लूट की थी। इसके अलावा अन्य कई वारदातें हो चुकी हैं, जिनसे हरिद्वार जिला दहलता रहा है। इन तमाम घटनाओं को लेकर जिला पुलिस की तरफ से नारसन और भगवानपुर से लेकर हरिद्वार तक सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार की गई है।

हाईवे का जो हिस्सा जिस विधानसभा में आएगा, उसकी विधानसभा के विधायक निधि से कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी विधायकों ने प्रस्ताव भी भेजे हैं। पुलिस की तरफ से 137 प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। एसएसपी निरीक्षण कर इन सभी प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को क्लीन चिट दे चुके हैं। मार्च माह तक कैमरे लगाने का काम पूरा हो जाएगा।

कोतवाली और चैकी में लगेंगे डीबीआर

हाईवे पर लगने वाले इन सीसीटीवी कैमरों को इस हिसाब से लगाया जाएगा कि हर प्वाइंट के कैमरों की डीबीआर वहां से नजदीक पुलिस चैकी या फिर थाने में लगेंगी। इसके लिए पुलिस की तरफ से भी हर कैमरे के लिए कंट्रोल रुम भी चिह्नित किए गए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों के बनाए गए कंट्रोल रूम में हर समय पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। जिससे कि बाहर से आने वाले बदमाशों को चिह्नित किया जा सके।

Leave a Reply