Sidcul Haridwar: जुआरी पति ने गवाएं डेढ़ लाख के गहने ,पत्नी ने की खुदकुशी

498
sidcul haridwar

Sidcul Haridwar क्षेत्र में एक फैक्ट्री कर्मचारी ने जुए में डेढ़ लाख रुपए हरा दिये।

इसकी भरपाई के लिए उसने पत्नी के गहने भी गिरवी रख दिए।

इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और पत्नी में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

Sidcul Haridwar की आइटीसी कंपनी में नौकरी करता था

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि राजेंद्र निवासी ग्राम बैरसिया तहसील चौखुटिया अल्मोड़ा यहां सिडकुल की आइटीसी कंपनी में नौकरी करता है।

अपनी पत्नी प्रभा के साथ किराए के मकान में रहता आ रहा था। दोनों के एक बच्चा भी है।

जुआ हारने के बाद पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे

ड्यूटी से आने के बाद राजेंद्र चाइनीज फूड का ठेला भी लगाता था और उसकी पत्नी उसकी मदद करती थी।

पता चला है कि राजेंद्र को जुआ खेलने की लत थी और जुआ हारने के बाद उसने पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था।

Sidcul Haridwar: दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई

इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में प्रभा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

इंस्पेक्टर उनियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About Sidcul Haridwar:

Pincode of THANA SIDCUL BHEL HARIDWAR HARDWAR UTTARAKHAND 249403 
Pin Code: 249403
Post Office: BHEL (HARIDWAR)
State: UTTARAKHAND
Post Office Type: SUB OFFICE

 

 

Leave a Reply