लोगों को चक्कर न कटवाएं विभागः कौशिक

1312

शनिवार को जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद से आए लोगों ने प्रभारी मंत्री मदन कौशिक के सामने अपनी समस्याएं रखीं। लोगों को छोटी छोटी समस्याओं के लिए चक्कर काटते देख प्रभारी मंत्री मदन कौशिक भी बिफर पड़े। उनहोंने दो टूक कहा कि अधिकारी जो काम नहीं हो सकता उसके लिए साफ ना कर दें, बेवजह चक्कर कटवा कर सरकार की छवि खराब ना करें।

शनिवार को आयेाजित जनता मिलन कार्यक्रम में 113 लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। ज्यादातर शिकायतें ऐसी थी जो विभागीय स्तर पर हल हो जानी चाहिए, लेकिन सभी लोगों की शिकायत थी, कि जिलास्तर के अधिकारी कुछ सुनते ही नहीं है।

सरकार की छवि होती है खराब

इसपर मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि नियम के तहत जो काम हो सकता है, उसे शीघ्रता से करें जो नही हो सकता उसके लिए साफ ना कर दें, लेकिन लोगों को चक्कर ना कटवाएं, इससे सरकार की छवि खराब होती है। उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि अगले जनता मिलन कार्यक्रम तक आज प्राप्त शिकायतों का निस्तारण हो जाना चाहिए।

उन्होंने समाज कल्याण को पेंशन संबंधित मामलों के लिए बहुउद्देशीय शिविर लगाने को कहा। शीशमबाड़ा में सीआरपीफ की जमीन से हटाए गए लोगों ने भी मंत्री से मिलकर पुर्नवास की मांग की। इसके लिए मंत्री ने उन्हें विधायक सहसपुर से मिलने को कहा है।

इस अवसर पर विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदांडे, सीडीओ जीएस रावत, एडीएम अरविन्द पाण्डेय, सचिव एमडीडीए पीसी दुम्का, एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, भाजपा नेता राजेंद्र ढिल्लो, सचिन गुप्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply