कम्युनिस्ट पार्टी ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

1211
विज्ञापन

हरिद्वार में बढ़ती महंगाई और सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में देने के विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ भगत सिंह चैक से चंद्राचार्य चैक तक रैली निकाली। रैली से पहले भगत सिंह चैक पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदारी बताया। जिला मंत्री आरसी धीमान ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां जन विरोधी हैं। खाने पीने की चीजें, पेट्रोल, डीजल और गैस लगातार महंगी होती जा रही है। सरकार की गलत नीतियों से मजदूर, किसान व आम लोग परेशान हैं। आरपी जखमोला ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को लगातार निजी हाथों में देकर देश को लुटवाने का काम किया जा रहा है। भाजपा की केंद्र सरकार केवल औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचा रही है।

केंद्र सरकार के विरोध में निकाली रैली

बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक तक केंद्र सरकार के विरोध में रैली निकाली। इस दौरान हाथों में पोस्टर, बैनर और तख्तियां लिए हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उदयवीर सिंह, अशोक चैधरी, सुमन राम बडोनी, इमरत सिंह, हरीश चंद, चंद्र सिंह रावत, क्यूम खान, कमद सिंह, वसीम, ज्योति रंजन, बृजेश कुमार और संजीत सिंह बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply