Motorola Razr 50D Launch : Motorola Razr 50D स्मार्टफोन IPX8 रेटिंग के साथ लॉन्च होगा, कन्फर्म हुई लॉन्च डेट

53

नई दिल्ली। Motorola Razr 50D Launch :  जापान की टेलीकॉम कंपनी DOCOMO ने मोटोरोला के नए स्मार्टफोन लॉन्च का एलान किया है। मोटोरोला का यह फोन फोल्डेबल है, जिसे Motorola Razr 50D नाम से लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला के इस फोन का लुक भारत में सितंबर में महीने लॉन्च हुए Razr 50 जैसा है। यह फोल्डेबल फोन क्लेमशेल डिजाइन और बड़ी आउटर डिस्प्ले और IPX8 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Allu Arjun Case : जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, जेल से निकलते ही मांगी माफी

Motorola Razr 50D कब होगा लॉन्च (Motorola Razr 50D Launch)

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन जापान में 19 दिसंबर को लॉन्च होगा। NTT DOCOMO की वेबसाइट में इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी हैं। मोटोरोला का यह फोन बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कीमत की बात करें तो इसे 114,950 जापानी येन (करीब 64,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जाएगा। मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की प्री-ऑर्डर 13 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इस अपकमिंग फोन के लिए दो केस – विगन लेदर फिशिन और ट्रिटेन (हार्ड केस) भी पेश किए जाएंगे।

Motorola Razr 50D की खूबियां

DOCOMO की वेबसाइट में मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Razr 50D के स्पेसिफिकेशन्स की पूरी लिस्ट शेयर की है।

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 3.6-इंच की बड़ी आउटर डिसप्ले दी गई है।
मोटोरोला के इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है। मोटोरोला के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन वायरलेस चार्जिंग, IPX8 रेटिंग, Hi-Res ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos, और Style sync AI फंशन जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

Uttarakhand Nikay Chunav : पहली बार 11 में से दो नगर निगम में होंगे ओबीसी मेयर

Leave a Reply