Budget Friendly Smart TV : मात्र 7499 रुपये में लॉन्च हुए दो नए Smart TV, फीचर्स भी हैं दमदार

1

नई दिल्ली। Budget Friendly Smart TV : Daiwa ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्ट टीवी किफायती दाम में लॉन्च किए हैं। लेटेस्ट स्मार्ट टीवी का साइज 32 इंच और 43 इंच है। इन्हें थिन बेजेल्स, क्वाड कोर प्रोसेसर और अनेकों साउंड मोड्स के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें आई-केयर मोड, एपल एयरप्ले सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। अगर आप कम दाम में नया स्मार्ट टीवी लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। Daiwa के लेटेस्ट टीवी क्या खूबियां ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं।

Uttarakhand cabinet decision : CM धामी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रस्तावों पर लगी मुहर, आवास नीति को मंजूरी

कीमत और अवेलेबिलिटी

लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के 32 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत मात्र 7,499 रुपये है। D32H1COC मॉडल नंबर के साथ आया एचडी रेडी टीवी एक साल की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है। इसका 43 इंच फुल एचडी टीवी 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसका मॉडल नंबर D43F1COC है। इन्हें फ्लिपकार्ट से बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। 43 इंच वाले टीवी पर भी एक साल की वारंटी दी जा रही है।

कैसे हैं फीचर्स (Budget Friendly Smart TV)

दोनों स्मार्ट टीवी कॉर्नर में थिन बेजेल्स के साथ एज टू एज डिजाइन के साथ लाए गए हैं। 32 इंच वाले वेरिएंट की डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। जबकि 43 इंच वाला वेरिएंट 1920×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। यह फुल एचडी डिस्प्ले है। लेटेस्ट टीवी 60 हर्टज रिफ्रेश रेट और 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करते हैं। इनमें आई-केयर मोड और सात पिक्चर मोड दिए गए हैं।

32 इंच और 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी दो बॉक्स स्पीकर्स के साथ आए हैं, जो 20W का आउटपुट निकाल सकते हैं। इनमें इनहान्स ऑडियो आउटपुट के लिए 5 साउंड मोड हैं। इनमें परफॉर्मेंस के लिए 512 जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

ओटीटी का सपोर्ट भी मिलेगा

इनमें ओटीटी का भी सपोर्ट मिलेगा। यूजर्स प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5 और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का आनंद ले पाएंगे। ये Miracast और एपल एयरप्ले को भी सपोर्ट करते हैं, जो फोन या लैपटॉप जैसे डिवाइस पर सीमलैस स्ट्रीमिंग के लिए है। इनमें इनबिल्ट वाई-फाई की सुविधा है। साथ में अनेकों कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ पेरेंटल कंट्रोल है। स्मार्ट टीवी AV, HDMI, USB के साथ आते हैं।

Delhi Election 2025 : केजरीवाल ने दिया कांग्रेस को जोर का झटका,कहा- अकेले लड़ेंगे चुनाव

 

Leave a Reply