साईं भगवान तो, साईं डाक्टर भी: सक्सेना बंधु सुरेंद्र सक्सेना

1230

देहरादून। राजधानी के श्री शिरडी साईं श्रद्धा धाम के स्थापना महोत्सव में साईं संध्या के लिए पहुंचे सक्सेना बंधु के नाम से जाने वाले साईं भजन गायक सुरेंद्र सक्सेना ने क्रांति मिशन डाट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। सुरेंद्र सक्सेना ने कहा कि उनके जीवन में एक बार काफी तकलीफ वाला समय आया। उनके बाईपास हुई तो उन्हें डाक्टर में साईं नजर आए। काफी क्रिटिकल स्थिति थी मेरी, तब साईं की कृपा से उनके सारे कष्ट दूर हो गए। साईं की उनके ऊपर इतनी कृपा रही कि उनकी सांस साईं के नाम हो गई। आइये आपको सुनाते हैं क्या कुछ कहा साईं भजन गायक सुरेंद्र सक्सेना ने …

Leave a Reply