मां महालक्ष्मी की महाआरती की, मांगा उत्तराखंड के लिए वैभव

1199

देहरादून। भारतीय वैश्य समाज देहरादून ने रविवार को कुलदेवी मां लक्ष्मी की महाआरती कर प्रदेश को वैभव संपन्नकरने की प्रार्थना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर विनोद चमोली, सुनील उनियाल गामा, भाजपा नेता जितेंद्र रावत, अरूण खरबंदा, राजेंद्र सिंघल, पुनीत मित्तल, जेडी सिंघल, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

पटाखे नहीं जलाने की अपील

वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में इस बार दिवाली के पर्व में पटाखे नहीं जलाने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहाकि पटाखों और अन्य आतिशवाजी से वातावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने पर्यावरण को नुकसानपहुंचाने वाले पटाखों नहीं जलाने की लोगों से अपील की।

Leave a Reply