महिलाओं की दशा और दिशा मे बहुत सुधार हुआ:रेखा

1419

देहरादून। संवाददाता। जहाँ आज पूरे देश मे महिला दिवस बनाया जा रहा है वही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में स्थित प्रेसक्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यमंत्री रेखा आर्य, एसएसपी निवेदिता कुकरैती, महिला आयोग की अध्यक्षा उषा नेगी समेत कई दिग्गज महिलाएँ मौजूद रही।

इस दौरान कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई साथ ही कार्यक्रम के समापन के बाद राज्यमंत्री रेखा ने कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा समय में महिलाओं की दशा और दिशा में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। लोगो की सोच को किस प्रकार से परिवर्तन किया जाए, यह संदेश कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया है।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से महिलाओं की दशा और दिशा बहुत सुधार हुआ है। लेकिन अभी और सुधार की आवश्यकता है वहीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई दी और कहा कि महिला दिवस ऐसा दिन है जब महिला की स्थिति पर मंथन किया जाता है। महिलाएं किस तरह से हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। हर दिन व हर दिवस सबका है बस संकल्प की जरूरत है।

Leave a Reply