विस अध्यक्ष ने 140 निर्धन लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

1386
page3news-The VIS chief distributes checks of financial assistance to the poor..jpeg
विस अध्यक्ष निर्धनों को आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित करते हुए।
ऋषिकेश। कैंप कार्यालय ऋषिकेश में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 140 निर्धन, असहाय एवं दिव्यांग जनों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 7 लाख रुपये के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से केवल असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब उन्होने कहा कि वे स्वयं गरीबों की समस्याओं को समझते है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे है।

जनता की समस्याओं का किया जा रहा है समाधान

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता विधायकों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गरीबों असहाय लोगों को पहुँच रही है। अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सभी जगहों पर विकास कार्य हो रहे हैं एवं जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि वे जनता की जो भी माँगे होंगी उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर कुसुम कंडवाल, रवींद्र राणा, रजनीश जी, कमला नेगी,  सुमित पवार , रजनी शर्मा,  संजय कुमार,  रवी शर्मा, पंकज शर्मा, सुमित सेठी, रविंद्र रमोला , रवि राणा,  सचिन अग्रवाल , जयंत शास्त्री, सुमित पंवार,पूर्व सैनिक राजेश जुगलान,प्राज्ञा रावत,अमनदीप नेगी,संजीव चैहान,विकास डंगवाल,विपिन पन्त,गणेश रावत,सतपाल सैनी, सुमित सेठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।मंच का संचालन श्रीमती कविता शाह ने किया।

Leave a Reply