Youth Congress Uttarakhand के मीडिया प्रभारी बनाये गए शिवा वर्मा

1466
Youth Congress Uttarakhand

नई दिल्ली- Youth Congress Uttarakhand  के मीडिया प्रभारी बनाये गए शिवा वर्मा ।

पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी निभा चुके है।

दिल्ली स्तिथ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय इंचार्ज मीडिया राहुल राव द्वारा शिवा वर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर मनोनीत किया गया ।

बता दे की शिवा वर्मा युवाओ के बीच एक अच्छा पकड़ रखते है और युवा अधिवक्ता भी है वहीं वर्मा के मनोनयन के बाद से युवाओ में एक खुशी और जोश देखा जा रहा है ।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या ,सोनू हस्सान पूर्व राष्ट्रीय संयोजक युवा कांग्रेस,रोबिन त्यागी प्रदेश महासचिव ,वैभव वालिया राष्ट्रीय सोशल मीडिया इंचार्ज,इशिता सेंधा राष्ट्रीय सचिव, संग्राम सिंह पुण्डीर पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस ,गौतम सोनकर महानगर उपाध्यक्ष, संदीप चमोली प्रदेश उपाध्यक्ष ,भुपिंदर नेगी जिला अध्यक्ष ,जसविंदर सिंह गोगी प्रदेश सचिव ,विनीत प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव आदि उपस्तिथ थे।

वर्मा के मनोनयन के बाद से ही युवाओं में एक उत्साह है।

Youth Congress Uttarakhand मीडिया प्रभारी बनाये पर शिव वर्मा ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी के लिए सर्वप्रथम शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद जो उन्होंने मुझे इस लायक समझा और मेरे में विश्वास जताया।

चुनाव बिल्कुल नजदीक है सोनिया गांधी,राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम किया जाएगा।

Leave a Reply